बर्फ से ढके पहाड़ और झीलों के कारण कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है।
यदि आप भी धरती की जन्नत यानि कश्मीर जाना चाहते हैं, तो आइये जानिए यहां की फेमस जगहों के बारे में
श्रीनगर यहां की सबसे फेमस और खूबसूरत जगह है, यहां पर आप बोटिंग, वॉटर स्कीइंग और बर्ड वाचिंग का आनंद ले सकते हैं।
लेह लद्दाख में सर्दियों के मौसम में आप बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं। यहां के ऊंचे पहाड़ सैलानियों को काफी लुभाते हैं।
गुलमर्ग बर्फ से ढके हुए पहाड़ और हरे-भरे घास से घिरा हुआ है। यहां दिखने वाली बर्फ बेहद ही आकर्षित करने वाली होती है।
श्रीनगर से करीब 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहलगाम घने जंगलों , खूबसूरत वादियों और झीलों से घिरा हुआ है।
पुलवामा, श्रीनगर का एक छोटा सा शहर है, जहां पर आप सेब के बाग झरने और प्राकृतिक घाटियां देख सकते हैं।