बढ़ती उम्र में शरीर को कई समस्याएं होने लगती हैं, जैसे- स्ट्रेस और चिंता। ऐसे में शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रूप से भी खुद को फिट रखना पड़ता है।
ऐसे में खुद को हेल्दी रखने के लिए इन हेल्दी टिप्स को अपना सकते हैं, ये हेल्दी टिप्स शरीर को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
शरीर को एक्टिव और फिट रखने के लिए रोजाना थोड़ी देर एक्सरसाइज करें, इससे बॉडी फिट रहती है और मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं।
सेहत को दुरूस्त रखने के लिए अच्छी नींद बहुत जरूरी होती है, दिनभर की थकान के बाद अच्छी नींद स्वास्थ्य को बहुत आराम देती है। अच्छी नींद के लिए रात में स्क्रीन टाइम कम करें।
खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए दोस्तों व परिवार के साथ कुछ वक्त अवश्य बिताएं, इससे मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ रखेंगे।
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी डाइट का पालन करें। डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करें जिससे सभी पोषक तत्वों की कमी पूरी हो सके।
खुद को फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग रखने के लिए जरूरी है कि दिमाग में नेगेटिव थॉट्स को न लाएं, इससे तनाव होता है और डिप्रेशन का शिकार होने लगते हैं।
शरीर को फिट रखने के लिए योग और प्राणायाम करें। इससे शारीरिक रूप से फिट रहेंगे और मानसिक तनाव से दूर रहेंगे।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com