डायबिटीज आज के समय में बहुत फैल रहा है, बच्चे से लेकर बूढ़े तक इसकी चपेट में हैं। इस परेशानी में ब्लड शुगर लेवल बढ़ता और घटता रहता है।
डायबिटीज की सेहत में डाइट का बहुत ध्यान रखना पड़ता है, इस परेशानी में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली चीजों का सेवन करना चाहिए।
डायबिटीज से बचाव के लिए कुछ ड्रिंक्स बहुत फायदेमंद होती है, ऐसी ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे जिनके सेवन से शुगर कम होता है।
डायबिटीज की समस्या में नारियल पानी बहुत फायदेमंद होता है, इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित होता है। नारियल पानी पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है।
शुगर कंट्रोल करने में ग्रीन टी बहुत फायदेमंद होती है, इसके सेवन से कई तरह की समस्याओं से राहत मिलती है। डायबिटीज से राहत के लिए रोजाना ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं।
ग्रीन टी के सेवन से शरीर में ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित होता है, जिससे डायबिटीजज नियंत्रित रहती है।
करेले में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर कम करने में सहायक होते हैं। इसके रोजाना सेवन से डायबिटीज काफी हद तक कंट्रोल होती है।
डायबिटीज की समस्या से परेशान हैं तो इससे राहत के लिए मेथी का पानी पिएं, मेथी के दानों में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो डायबिटीज की समस्या से राहत दिलाते हैं।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com