Screen Time Reduce: मोबाइल की लत है तो ऐसे करें स्क्रीन टाइम में कटौती


By Harshita Saxena02, Dec 2022 03:18 PMjagran.com

नोटिफिकेशन बंद करें

अगर आप अपना स्क्रीन टाइम कम करना चाहते हैं, तो अपना काम खत्म होने के बाद नोटिफिकेशन बंद कर दें।

ब्रेक टाइम में स्क्रीन से बनाएं दूरी

कोशिश करें कि जब भी आपको समय मिले, आप स्क्रीन से दूरी जरूर बनाएं और बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें।

स्क्रॉलिंग करने की आदत में करें बदला

अगर आप अपना स्क्रीन टाइम कम करना चाहते हैं, तो सोशल मीडिया साइट्स पर स्क्रॉलिंग करने की आदत को छोड़ दें।

सोशल मीडिया से लें ब्रेक

बीच-बीच में डिजिटल ब्रेक लेते हैं। इस ब्रेक के दौरान आपको अपने फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स से पूरी तरह से दूरी बनाना होगी।

दूसरी गतिविधियों में लगाएं मन

खाली समय में मोबाइल इस्तेमाल करने की बजाय कुछ अन्य गतिविधियां जैसे किताबें पढ़ना, घूमने जाना, दोस्तों से मिलना आदि कर सकते हैं।

ऐप्स पर सेट करें टाइमर

सोशल मीडिया से दूरी नहीं बना पा रहे हैं तो कोशिश करें कि आप उस पर एक फिक्स समय का टाइमर जरूर लगा दें।

बेडरूम में फोन चार्ज न करें

कोशिश करें कि हमेशा अपना फोन बेडरूम के बाहर ही चार्जिंग पर लगाएं। इससे फोन आपसे दूर रहेगा तो आपका स्क्रीन टाइम कम होगा।