इन 5 लक्षणों की मदद से शुरुआती स्टेज में करें कैंसर की पहचान


By Harshita Saxena03, Jan 2023 06:39 PMjagran.com

बढ़ रहे कैंसर के मामले

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जिसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

ऐसे करें बचाव

कुछ सामान्य लक्षणों की पहचान कर इस गंभीर बीमारी को शुरुआती स्टेज में ही रोका जा सकता है।

लगातार खांसी आना

लगातार खांसी के साथ अगर आपको सीने में दर्द महसूस हो, तो यह कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

लंबे समय तक दर्द की समस्या

शरीर के किसी भी हिस्से में लंबे समय तक दर्द बना रहना भी कैंसर की निशानी हो सकती है।

शरीर में गांठ का दिखना

अगर आपके शरीर खासकर स्तन में अचानक ही गांठ नजर आने लगे, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

अचानक वजन घटना

अगर बिना किसी मेहनत या डाइटिंग के अचानक आपका वजन घटने लगे तो यह भी इस गंभीर बीमारी की निशानी हो सकती है।

ब्लीडिंग होना

मेनोपॉज के बाद ब्लीडिंग होना, मल-पेशाब में खून आना, मसूढ़ों या मुंह से खून आना भी कैंसर की तरफ इशारा करता है।