हेल्दी ब्रेन के लिए आज ही डाइट से आउट करें ये 5 फूड आइटम्स


By Harshita Saxena01, Feb 2023 07:55 PMjagran.com

सेहत के लिए जरूरी स्वस्थ आहार

संतुलित और स्वस्थ आहार के सेवन से मस्तिष्क को बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलती है।

ब्रेन के लिए खराब फूड आइटम्स

लेकिन कई ऐसे फूड आइटम्स ऐसे भी होते हैं, जिन्हें खाने से हमारी याददाश्त और मनोदशा प्रभावित होती है।

ज्यादा मीठे फूड्स

ज्यादा चीनी खाने से मस्तिष्क में इंसुलिन प्रतिरोध बढ़ सकता है, जो सीखने, याद करने और न्यूरॉन के विकास पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

ट्रांस फैट

ट्रांस फैट के सेवन से मस्तिष्क में सूजन हो सकती हैं, जिससे दिमाग की प्रोडक्टिविटी और न्यूरोनल गतिविधि धीमी हो जाती है।

शराब

लंबे समय तक शराब पीने से ब्रेन वॉल्यूम में कमी, मेटाबॉलिज्म में बदलाव और न्यूरोट्रांसमीटर में दिक्कत हो सकती है।

रिफाइंड कार्ब्स

रिफाइंड कार्ब्स फूड में पाया जाने वाला हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) याददाश्त खराब कर सकता है।

मीठी ड्रिंक्स

गर्मियों के मौसम में कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन काफी बढ़ जाता है। लेकिन ज्यादा मात्रा में इसे पीने से दिमाग में कमजोरी आती है।

दिल और लिवर के लिए हानिकारक है पेन किलर्स, जानें इसके अन्य नुकसान