दिल और लिवर के लिए हानिकारक है पेन किलर्स, जानें इसके अन्य नुकसान


By Harshita Saxena01, Feb 2023 07:34 PMjagran.com

अक्सर होती है शरीर दर्द की समस्या

भागदौड़ भरे इस जीवन अक्सर थकान की वजह से सिर दर्द या शरीर में दर्द की समस्या बनी रहती है।

हानिकारक है पेन किलर

दर्द से निजात पाने के लिए लोग पेन किलर का सहारा लेते हैं। लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है कमजोर

पेन किलर के ज्यादा इस्तेमाल से आपके शरीर पर नकारात्मक पड़ता है। लंबे समय तक इसे खाने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है।

लिवर के लिए हानिकारक

ज्यादा पेन किलर खाने से लिवर इसके जहरीले पदार्थों को जमा करने लगता है, जिससे इसे नुकसान पहुंचता है।

दिल के लिए खतरनाक

लंबे समय तक पेन किलर खाने से कई बार हृदय संबंधी गंभीर समस्याएं और दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।

पेट की समस्या

पेन किलर के ज्यादा इस्तेमाल से कब्ज, सूजन, पेट फूलना और बवासीर जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

नसों को पहुंचता है नुकसान

पेन किलर के इंजेक्शन लगाने से नसों को नुकसान पहुंचता है, जिससे खून में संक्रमण और कई बीमारियां हो सकती हैं।