भागदौड़ भरे इस जीवन अक्सर थकान की वजह से सिर दर्द या शरीर में दर्द की समस्या बनी रहती है।
दर्द से निजात पाने के लिए लोग पेन किलर का सहारा लेते हैं। लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
पेन किलर के ज्यादा इस्तेमाल से आपके शरीर पर नकारात्मक पड़ता है। लंबे समय तक इसे खाने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है।
ज्यादा पेन किलर खाने से लिवर इसके जहरीले पदार्थों को जमा करने लगता है, जिससे इसे नुकसान पहुंचता है।
लंबे समय तक पेन किलर खाने से कई बार हृदय संबंधी गंभीर समस्याएं और दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।
पेन किलर के ज्यादा इस्तेमाल से कब्ज, सूजन, पेट फूलना और बवासीर जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
पेन किलर के इंजेक्शन लगाने से नसों को नुकसान पहुंचता है, जिससे खून में संक्रमण और कई बीमारियां हो सकती हैं।