नंगे पैर घास पर चलने के फायदे


By Amrendra Kumar Yadav27, Oct 2023 12:58 PMjagran.com

नंगे पांव चलने की सलाह

अक्सर लोगों से यह सुनने को मिलता है कि सुबह-सुबह नंगे पांव घास पर चलना चाहिए।

हेल्थ बेनिफिट्स

घास पर नंगे पांव चलने से बहुत सारे हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं, यह साइंटिफिकली प्रूव भी है। पैदल चलने से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।

स्लीप साइकल होता है इंप्रूव

रोजाना घास पर चलने से पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है, इससे बॉडी क्लॉक मेनटेन होता है और नींद अच्छी आती है।

स्ट्रेस और एंग्जाइटी

सुबह घास पर पैदल चलने से दिमाग शांत होता है। इससे स्ट्रेस औरक एंग्जाइटी की समस्या से छुटकारा मिलता है।

ब्लड प्रेशर होता है इंप्रूव

रोज घास पर चलने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा मिलता है और बॉडी रिलैक्स होती है।

सूजन और दर्द में राहत

शरीर में सूजन और दर्द की समस्या में घास पर चलने से राहत मिलती है। रोजाना घास पर 15-20 मिनट पैदल चलने से सूजन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

आईसाइट होती है इंप्रूव

हरी घास पर रोजाना पैदल चलने से आईसाइट बेहतर होती है। रोजाना घास पर थोड़ी देर के लिए जरूर चलें।

ब्लड सर्कुलेशन होता है बेहतर

रोजाना घास पर पैदल चलने से ब्लड सर्कुलेशन सही होता है। इससे शरीर की थकान दूर होती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM