बिना डर के किन फलों को खा सकते हैं डायबिटीज के मरीज?


By Ruhee Parvez19, Jul 2022 11:45 AMjagran.com

नाशपाती

इस मीठे स्वादिष्ठ फल का पूरा आनंद डायबिटीज़ में भी उठाया जा सकता है क्योंकि नाशपाती में शुगर लेवल काफी कम होता है।

चेरीज़

चेरी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स सिर्फ 20 है इसलिए इसे डायबिटीज़ से पीड़ित लोग मज़े से खा सकते हैं।

खुबानी

विटामिन-ए, ई और कई पोषक तत्वों से भरपूर खुबानी डायबिटीज़ में फायदेमंद होता है।

सेब

सेब को न सिर्फ डायबिटीज़ के मरीज़ बल्कि वे भी खा सकते हैं, जो दूसरी बीमारियों से जूझ रहे हैं।

संतरे

विटामिन-सी और फाइबर का अच्छा स्त्रोत संतरा भी मधुमेह में बिना किसी डर के खाया जा सकता है।

स्ट्रॉबेरीज़

यह फल मधुमेह के मरीज़ों के लिए सुरक्षित है। दिलचस्प बात यह है कि स्ट्रॉबेरीज़ में संतरे से ज़्यादा विटामिन-सी होता है।

अंगूर

अंगूर हेल्दी फाइबर के साथ विटामिन-B6 से भी भरा होता है, जो दिमाग और मूड हार्मोन को स्पोर्ट करते हैं।

प्लम यानी आलूबुखारा

इस फल का जीआई स्कोर है 40 यानी डायबिटीज़ में इसका मज़ा आराम से लिया जा सकता है।

बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करती हैं ये बातें