Radish Benefits: मूली खाने से मिलती है इन 7 समस्याओं से राहत


By Harshita Saxena05, Dec 2022 05:29 PMjagran.com

इम्यूनिटी होगी मजबूत

सर्दियों में नियमित रूप से मूली का सेवन इम्यूनिटी मजबूत करने में काफी मददगार साबित होता है।

दिल की बीमारी में मददगार

मूली में मौजूद एंथेसरनिन दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम करने में मदद करता है।

पाचन तंत्र होता है मजबूत

मूली के नियमित सेवन से पाचन तंत्र भी काफी मजबूत होता है। साथ ही पाचन से जुड़ी कई समस्याओं से भी निजात मिलती है।

डायबिटीज के मरीज के लिए कारगर

डायबिटीज के मरीज के लिए मूली काफी कारगर साबित होती है। इसके सेवन से शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा कम होती है।

थकान भी होती है दूर

थकान दूर करने के लिए भी मूली काफी लाभदायक है। मूली का रस पीने से शारीरिक थकान से राहत मिलती है।

दांतों को चमकाएं मूली

पीले दांतों को सफेद करने के लिए भी मूली काम आती है। इसके लिए मूली के छोटे टुकड़ों पर नींबू का रस डालकर दांतों पर घिसना होगा।।

किडनी और लिवर के लिए लाभकारी

नियमित रूप से मूली खाने से किडनी और लिवर स्वस्थ रहते हैं। इसके अलावा यह भूख बढ़ाने में भी काफी सहायक है।