रात में तेल मालिश से पाएं जबरदस्त फायदे


By Lakshita Negi02, Dec 2024 05:10 PMjagran.com

दिनभर की थकान

दिनभर की थकान को दूर करने का एक ऐसा आयुर्वेदिक तरीका जो न केवल आपको आराम देगा बल्कि इससे आपका स्ट्रेस दूर होगा और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ेगा। हमारे इस लेख में जाने रात को सोने से पहले पैरों की तेल मालिश करने के फायदे।

बेहतर नींद के लिए पैरों की तेल मालिश

रात को सोने से पैरों की तेल से मालिश करने से नसों को आराम मिलता है। इससे आपका ब्रेन रिलैक्स होता हैं और अच्छी और गहरी नींद आती है।

ब्लड सर्कुलेशन के लिए पैरों की मालिश

रोजाना रात को पैरों की मालिश करने से पैरों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे पैरों की मसल्स रिलैक्स होती हैं और दर्द या सूजन की दिक्कत नहीं होती।

स्ट्रेस कम करने के लिए पैरों की मालिश

पैरों की मालिश करने से स्ट्रेस कम होता है। यह शरीर के प्रेशर पॉइंट्स को एक्टिवेट करके तनाव को दूर करने में मदद करता है जिससे आपका मन शांत होता है।

पाचन तंत्र में सुधार

पैरों में तेल मालिश से शरीर का नर्वस सिस्टम एक्टिव होता है। जिससे बॉडी का डाइजेस्टिव सिस्टम भी स्ट्रांग होता है और अच्छे से फंक्शन करता है।

फटी एड़ियों के लिए तेल मालिश

तेल मालिश करने से पैरों की स्किन को मॉइस्चर मिलता है, जिससे फटे और ड्राई पैर सही होते हैं। इससे फटी एड़ियों को ठीक करने में मदद मिलती है।

इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करता है

रोजाना पैरों की तेल मालिश करने से सारी बॉडी पार्ट्स में अच्छा असर होता है, जिससे आपका इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है।

जोड़ो के दर्द को कम करने के लिए

रोज रात सोने से पहले पैरों की तेल मालिश करने से पैरों और जोड़ों का दर्द धीरे-धीरे कम होता है। यह पैर दर्द को ठीक करने की एक नेचुरल रेमेडी है।

रोज रात को सोने से पहले 10 मिनट के लिए पैरों की तेल मालिश करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ।