कोलेस्ट्रॉल से बेहतर पाचन तक, कमल ककड़ी से होते हैं कई फायदे


By Ashish Mishra17, Nov 2023 10:00 PMjagran.com

कमल ककड़ी

यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे खाने से कई तरह की बीमारियां दूर होने लगती हैं।

पोषक तत्व

कमल ककड़ी में भरपूर मात्रा में फाइबर, आयरन, पोटैशियम, विटामिन-सी समेत कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं।

वजन को कम करने में मददगार

कमल ककड़ी में कैलोरी की मात्रा कम होती है। अगर वजन बढ़ने की समस्या का सामना कर रहे हैं तो डाइट में कमल ककड़ी को शामिल करना चाहिए।

एनीमिया से बचाव

कमल ककड़ी को डाइट में शामिल करने से खून कमी दूर होती है। इसके अलावा शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ने लगती है।

तनाव को दूर करना

कमल ककड़ी खाने से तनाव की समस्या दूर होती है। इससे सोचने-समझने की क्षमता भी बढ़ती है।

पाचन को बेहतर करना

अगर आप पाचन से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं तो कमल ककड़ी का सेवन जरूर करें। इससे पाचन बेहतर होने लगता है।

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करना

कमल ककड़ी में डाइटरी फाइबर होता है। इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है। इसके अलावा यह ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करता है।

शरीर को डिटॉक्स करना

शरीर की गंदगी का साफ करने के लिए कमल ककड़ी का सेवन करना चाहिए। इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण लिवर किडनी को हेल्दी रखता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ