क्या हग करना सेहत के लिए अच्छा है?


By Amrendra Kumar Yadav19, Mar 2024 10:00 PMjagran.com

हग करना है स्वीट गेस्चर

किसी से मिलने पर गले लगकर ग्रीट किया जाता है, ऐसा करने से सामने वाले के प्रति प्यार और अपनेपन का भाव जाहिर होता है।

रिलीज होता है हैप्पी हार्मोन

हग करने से शरीर में हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं और बॉडी रिलैक्स होती है तथा दिमाग खुश होता है। गले लगने से कई फायदे मिलते हैं, इससे मिलने वाले फायदों के बारे में बताएंगे।

3 हार्मोन होते हैं रिलीज

किसी के गले लगने से शरीर में 3 तरह के हार्मोन डोपामाइन, सेरोटोनिन और ऑक्सीटोन रिलीज होता है, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

स्ट्रेस होता है दूर

गले लगने से तनाव दूर होता है, इससे शरीर में कोर्टिसोल लेवल कम होता है, यह लेवल ही तनाव का कारण बनता है। ऐसे में गले लगने से तनाव और चिंता दूर होती है।

ब्लड सर्कुलेशन होता है बेहतर

किसी से गले लगने पर शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, इससे शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई सही ढंग से होती है।

दिमाग होता है शार्प

हग करने से दिमाग शार्प होता है, जब हम किसी के गले लगते हैं तो ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है, जो दिमाग को तेज करने में मदद करता है।

मेमोरी होती है तेज

यह भी कहा जाता है कि गले लगने से मेमोरी तेज होती है, इसके अलावा हैप्पी हार्मोन रिलीज होने की वजह से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।

मूड अच्छा रहता है

हग करने से मूड अच्छा रहता है, इससे चिंता दूर होती है और तनाव भी कम होता है। हग करने से हैप्पी हार्मोन डोपामाइन रिलीज होता है, जिससे अच्छा फील होता है।

हग करने से शरीर को ये फायदे मिलते हैं, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com