रत्ती का पौधा इन 4 परेशानियों को भगाता है दूर


By Farhan Khan24, Mar 2025 06:00 PMjagran.com

रत्ती के पौधे में मौजूद पोषक तत्व

आयुर्वेद में कई पेड़-पौधों का विशेष महत्व बताया गया है। रत्ती का पौधा इन्हीं में से एक है। रत्ती के पौधे में एंटी-बैक्टीरियल, एल्कलॉयड्स और फ्लैवनॉल्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।

रत्ती के पौधे के फायदे

आज हम आपको बताएंगे कि रत्ती का पौधा किन बीमारियों को दूर करने की क्षमता रखता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

गठिया के दर्द में आराम

आज के समय में अधिकतर लोग गठिया के दर्द से परेशान रहते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में रत्ती की पत्तियों का अर्क दर्द वाली जगह पर लगाएं।

डायबिटीज बीमारी होगी कंट्रोल

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रत्ती की पत्तियों में एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक गुण पाया जाता है, जो डायबिटीज को कंट्रोल में रखती है।

सिर में दर्द होगा गायब

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि जिन लोगों के अक्सर सिर में दर्द रहता है, उन्हें रत्ती के पौधे का उपयोग करना चाहिए।

बाल झड़ने की समस्या से राहत

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जो लोग बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए रत्ती के बीज किसी रामबाण से कम नहीं है।

तिल के तेल में रत्ती के बीज मिक्स करके लगाएं

बाल झड़ने की समस्या से राहत के लिए तिल के तेल में 1 चम्मच रत्ती के बीज का पाउडर मिलाएं। अब इस तेल को अपने बालों में लगाएं। इससे बाल झड़ने की समस्या दूर होगी।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com