सिल्क साड़ी से निकल रहे हैं धागे? ट्राई करें ये Fashion Hacks


By Priyam Kumari24, Mar 2025 06:00 PMjagran.com

सिल्क साड़ी फैशन हैक्स

शादी-फंक्शन में ज्यादातर महिलाएं सिल्क साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। सिल्क साड़ियां एवरग्रीन होती हैं, यानी इन्हें कभी भी और किसी भी खास मौके पर पहना जा सकता है।

सिल्क साड़ी के धागों को कैसे ठीक करें?

सिल्क साड़ियां हमेशा फैशन में रहती है। कई बार सिल्क की साड़ियों में से धागे निकलने लगते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ फैशन हैक्स लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर अपनी साड़ी को खराब होने से बचा सकती हैं। आइए जानते हैं इन हैक्स के बारे में।

धागे को खुद से न निकालें

अगर आपकी सिल्क साड़ी से धागा निकल रहा है, तो उसे खुद से न खींचें, बल्कि इसे धीरे-धीरे कैंची से काट लें। ऐसे करने से आपकी सिल्क साड़ी खराब नहीं होगी।

किनारे पर करवाएं सिलाई

कई बार सिल्क साड़ी से धाना निकलने लगता है। ऐसे में आप साड़ी को पहनने से पहले उसके किनारों पर टेलर से सिलाई करवा लें।

साड़ी को आराम से धोएं

सिल्क साड़ी काफी सॉफ्ट और हल्की होती हैं, जिनका ध्यान रखना जरूर होता है। जब भी अपनी सिल्क साड़ी को धोएं, तो उसे वॉशिंग मशीन और गर्म पानी के इस्तेमाल से बचें। ऐसा करने से साड़ी खराब हो सकती है।

साड़ी को सही से करें स्टोर

अगर आप साड़ी को सही तरह से मोड़कर रखती हैं, तो कभी-भी साड़ी के धागे बाहर नहीं आएंगे। साथ ही, आपकी साड़ी खराब भी नहीं होगी।

सिल्क पेपर करें यूज

साड़ी को पैक करते समय हर फोल्ड के बीच सिल्क पेपर रखें, जिससे धागे लंबे समय तक सुरक्षित रहेंगे और उनकी चमक में भी कोई बदलाव नहीं आएगा।

समय से कराएं पॉलिश

सिल्क साड़ी को समय-समय पर पॉलिश कराते रहना चाहिए, जिससे साड़ी की चमक और खूबसूरती बरकरार रहेगी। वहीं, जो धागे निकले होते हैं, वो पॉलिश के दौरान निकाल दिए जाएंगे।

फैशन हैक्स और स्टाइलिंग टिप्स से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram