30 दिन तक रोज अखरोट खाने से क्या होता है?


By Farhan Khan07, Feb 2024 03:29 PMjagran.com

पोषक तत्वों का भंडार अखरोट

अखरोट में पोषक तत्वों का भरपूर भंडार होता है, जो हमारे शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। इसे सूखे मेवों का राजा भी कहा जाता है।

स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव में मददगार

अखरोट स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। जिसका नियमित रूप से सेवन करने से आप कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव कर सकते हैं।

दिल के लिए फायदेमंद

अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्लांट स्टेरोल और एल-आर्जिनिन जैसे पोषक तत्व दिल की सेहत को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

ब्लड शुगर कंट्रोल

ये तत्व कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल रखने, ब्लड प्रेशर को कम करने और ब्लड वेसेल्स को हेल्दी रखने में मददगार होते हैं।

याददाश्त होती है तेज

अखरोट में मौजूद विटामिन ई, फास्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट ब्रेन सेल्स को सुरक्षा प्रदान करते हैं और याददाश्त को मजबूत बनाते हैं।

सीखने की क्षमता बेहतर

अखरोट में पाए जाने वाले ओमेगा-3 फैटी एसिड दिमाग के विकास और कामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे सीखने की क्षमता और एकाग्रता बढ़ती है।

हड्डियां बनाता है मजबूत

अखरोट में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे मिनरल्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचाव में मदद करते हैं।

तनाव होता है कम

अखरोट में मौजूद मैग्नीशियम तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है क्योंकि इसमें ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड पाया जाता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com