मूंगफली को गरीबों का काजू कहा जाता है। यह शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए बेहतरीन नट्स में से एक है। अगर आप मूंगफली को रातभर भिगोकर खाते हैं, तो सेहत को ये फायदे मिल सकते हैं।
भीगी हुई मूंगफली शरीर को बेहतरीन मात्रा में प्रोटीन देती है। ये मांसपेशियों को मजबूत बनाती है और दिनभर एनर्जी बनाए रखती है।
भीगी मूंगफली में नायसिन और फोलेट पाए जाते हैं जो ब्रेन फंक्शन को बेहतर करते हैं और याददाश्त को मजबूत बनाते हैं।
मूंगफली में मौजूद हेल्दी फैट्स खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं, जिससे हार्ट अटैक और ब्लड प्रेशर की समस्या दूर रहती है।
भीगी मूंगफली ब्लड शुगर को स्थिर रखती है और डायबिटीज के मरीजों के लिए एक हेल्दी स्नैक ऑप्शन बन जाती है।
भीगी मूंगफली पेट को लंबे समय तक भरा रखती है, जिससे बार-बार खाने की आदत कम होती है और वजन कंट्रोल में रहता है।
मूंगफली में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं, जिससे स्किन ग्लो करने लगती है।
कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस से भरपूर मूंगफली हड्डियों को मजबूत बनाती है और जोड़ों के दर्द से राहत देती है।
रोज सुबह 5-6 भीगी मूंगफली का सेवन जरूर करें। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva