खुबानी खाने से क्या होता है?


By Ashish Mishra26, May 2024 03:30 PMjagran.com

खुबानी खाना

खुबानी खाने में टेस्टी होता है। इसे खाने से सेहत में कई बदलाव दिखने लगते हैं। आइए जानते हैं कि खुबानी खाने से क्या होता है?

खुबानी में पाए जाने वाले पोषक तत्व

खुबानी में विटामिन-A, बीटा-कैरोटीन और कैरोटीनॉयड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। खुबानी खाना सेहत के लिए लाभकारी होता है।

खुबानी खाने के फायदे

अक्सर लोगों के शरीर में कई तरह की समस्याएं रहती हैं। ऐसे लोगों को खुबानी का सेवन करना चाहिए।

पाचन तंत्र को दुरुस्त रखना

खुबानी में पर्याप्त मात्रा में फाइबर होता है। इसे खाने से पाचन दुरुस्त रहता है और कब्ज से आराम मिलता है। कब्ज के रोगियों को खुबानी खाने के सलाह दी जाती है।

आंख की रोशनी बरकरार रखना

खुबानी में भरपूर मात्रा में विटामिन-ए पाया जाता है। इसे खाने से आंख की रोशनी बरकरार रहती है। इसके अलावा मोतियाबिंद होने की समस्या कम हो जाती है।

हार्ट को हेल्दी रखना

खुबानी में बीटा कैरोटीन और विटामिन-ए, सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है। इसे खाने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है।

डायबिटीज में मददगार

खुबानी डायबिटीज के मरीजों के बेहद फायदेमंद होता है। इसे खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल होने लगता है। डायबिटीज के मरीज को नियमित रूप से खुबानी का सेवन करना चाहिए।

मेटाबॉलिज्म को अच्छा करना

खुबानी में पोटैशियम, मैग्नीशियम और आयरन भरपूर मात्रा में होता है। इसे खाने से मेटाबॉलिज्म बेहतर रहता है।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने के लिए पोषक युक्त चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ