हाथ से खाने से क्या फायदे होते हैं?


By Farhan Khan29, May 2024 12:11 PMjagran.com

हाथ से खाना

हाथ से खाना खाना महज एक परंपरा नहीं है, बल्कि यह ट्रेडिशन सेहत को भी कई फायदे पहुंचाता है।

चम्मच से खाना

जरूरत और माहौल को देखते हुए भले ही अब लोग चम्मच से खाना खाने लगे हैं, लेकिन जब भी मौका मिले, हाथ से खाने का, तो इस मौके को छोड़ना नहीं चाहिए।

हाथ से खाना खाने के फायदे

आज हम आपको बताएंगे कि क्या हाथ से खाना सच में फायदेमंद होता है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।    

पेट से जुड़ी समस्याएं दूर

आयुर्वेद के अनुसार हाथ से खाना खाने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है। पेट से जुड़ी कई सारी समस्याएं दूर होती हैं।

शरीर को मिलती है ऊर्जा

हाथ से खाने से शरीर में इन पांच तत्वों का बैलेंस बना रहता है और शरीर को ऊर्जा भी मिलती है।

पचाने में आसान

जब हम हाथ से खाने को छूते हैं, तब ब्रेन को सिग्नल जाता है कि हम खाने के लिए तैयार है। इससे ब्रेन जरूरी पाचन एंजाइम्स रिलीज करता है, जो खाने को आसानी से पचाने में मदद करते हैं।

डाइजेशन होता है बेहतर

हाथ से खाने के दौरान हम कितना खाना है, क्या खाना है, किस स्पीड से खाना है ये भी समझ पाते हैं, जो डाइजेशन के काम को आसान बनाने का काम करते हैं।

खाने से पहले हाथ धोएं

हाथ से खाने के दौरान एक बात का खास ख्याल रखें। खाने से पहले भी हाथ साबुन से धोना है और खाने के बाद भी।

ऐसे में खाना हाथ से खाने की कोशिश करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com