अगर हम ड्राई फ्रूट्स की बात करें, तो ये टेस्टी होने के साथ साथ शरीर को हेल्दी रखने का काम करते हैं क्योंकि इनमें पोषक तत्वों का भंडार होता है। वहीं इनके बीज भी काम लाभकारी नहीं माने जाते।
ड्राई फ्रूट्स के इन बीजों में खजूर के बीज भी शामिल है, जिन्हें लोग अकसर बेकार समझकर कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन जानकारी के लिए बता दें, ये पोषक तत्वों का भंडार होते हैं। खजूर के बीज रोग को ठीक कर सकते हैं।
खजूर के बीजों में प्रोटीन, वसा, फाइबर, लोहा, कैल्शियम, तांबा, सोडियम, जस्ता, मैग्नीशियम, ओलिक, लॉरिक और पामिटिक एसिड जैसे फैटी एसिड पाए जाते हैं। ये शरीर को निरोग रखने का काम करते हैं।
जिन लोगों का पेट अक्सर खराब रहता है। उन लोगों को अपनी डाइट में खजूर के बीज शामिल करने चाहिए। इसमें फाइबर होता है और फाइबर पेट को चकाचक रखने का काम करता है।
इन दिनों लोग तेजी से दिल से जुड़ी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। दिल को हेल्दी रखने के लिए आपको खजूर के बीज खाने चाहिए क्योंकि ये पोटेशियम का रिच सोर्स होते हैं।
डायबिटीज के मरीजों को रोजाना खजूर के बीज खाने चाहिए क्योंकि इन बीजों का सेवन करने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होगा।
खजूर के बीजों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं और ये एंटी-ऑक्सीडेंट्स कैंसर सेल्स के विकास को रोकने में मदद करते हैं। एक बार इनका सेवन जरूर करें।
हालांकि, आपको खजूर के बीज का पाउडर खाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसे आपको लिमिट में खाना चाहिए। ज्यादा खाने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com