रोने से शरीर को मिलते हैं ये शानदार फायदे


By Farhan Khan23, Sep 2025 02:52 PMjagran.com

रोना है जरूरी

जब हम उदास होते हैं, तो हमारा रोने का बेहद मन करता है, लेकिन कोई हमें कमजोर न समझ लें, इसके चलते हम रोते नहीं है। रोना कमजोरी की नहीं, बल्कि मजबूती की निशानी माना जाता है।

रोने के फायदे

आज हम आपको बताएंगे कि अगर कोई रोता है, तो इससे व्यक्ति को कौन-से शानदार फायदे मिल सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

आंखें होती है साफ

रोने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस दौरान आंखों में जो भी कचरा या धूल-मिट्टी होती है, तो वो सब बाहर निकल जाता है और आपकी आंखें एकदम साफ हो जाती है।

वजन होगा कम

आपको यह जानकारी हैरानी होगी कि अगर कोई व्यक्ति रोता है, तो इससे उसका वजन कम हो सकता है क्योंकि इस दौरान कैलोरी तेजी से बर्न होती है।

नींद की क्वालिटी होगी बेहतर

अगर कोई व्यक्ति रोता है, तो इससे नींद की क्वालिटी बेहतर हो जाती है क्योंकि आंसू बहाने के बाद मस्तिष्क शांत होता है। इसके चलते गहरी नींद आती है। ऐसे में जब भी रोना आए, तो अपने आंसू को रोकना नहीं चाहिए।

दर्द होता है कम

कहा जाता है कि रोने पर एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है जो दर्द को कम करने का काम करता है, जो फिजिकल और इमोशनल पेन को कम करने में किसी रामबाण से कम नहीं माना जाता।

स्ट्रेस हो जाएगा गायब

जब आप रोते हैं, तो इस दौरान आंखों से कॉर्टिसोल निकलता है, जो कि एक स्ट्रेस वाला हार्मोन होता है। इसके चलते आपका स्ट्रेस काफी कम हो जाता है।

मूड होगा बेहतर

रोने से बॉडी में एंडोर्फिन नामक हार्मोन निकलता है, जिससे आपका मूड बेहतर होता है और जब किसी का मूड बेहतर हो जाता है, तो वो पहले से और अधिक खुश रहने लगता है। आपको अपने आंसू रोकने नहीं चाहिए।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com