क्या रोज दालचीनी का पानी पीना अच्छा है?


By Farhan Khan12, Jan 2024 05:10 PMjagran.com

दालचीनी मसाला

हर भारतीय किचन में आपको दालचीनी आसानी से मिल जाएगी। इसका इस्तेमाल खाने को स्वादिष्ट और सुगंधित बनाने के लिए किया जाता है।

कई समस्याओं से राहत

आप इस मसाले को अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं। खाने में इसका इस्तेमाल करने से आपको कई समस्याओं से राहत मिल सकती है।

दालचीनी का पानी पानी के फायदे

दालचीनी में आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम, मैंगनीज, कॉपर, जिंक आदि तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। अगर आप नियमित रूप से दालचीनी का पानी पीते हैं, तो आपको अनगिनत फायदे मिल सकते हैं।

पीरियड्स का दर्द करते है कम

महिलाओं को पीरियड्स में दर्द, ऐंठन आदि कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, आप इससे राहत पाने के लिए दालचीनी का पानी पी सकते हैं। इसे पीने से आपको राहत मिलेगी।

वजन घटाने में मददगार

दालचीनी में इंसुलिन प्रतिरोध को कम करने की क्षमता पाई जाती है, इससे वजन कम होने में मदद मिलेगी। दालचीनी का पानी पीने से भूख कंट्रोल होता है, इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है और आप ज्यादा खाने से बचते हैं।

डायबिटीज के मरीजों के लिए कारगर

जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है, उनके लिए दालचीनी दवा के रूप में काम करती है। नियमित रूप से दालचीनी का पानी पीने से रक्त शर्करा के स्तर में सुधार होता है।

इम्यूनिटी होती है स्ट्रांग

दालचीनी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में रोज दालचीनी का पानी पिएं।

पाचन तंत्र मजबूत

जिन लोगों को पाचन से जुड़ी समस्या उनके लिए दालचीनी का पानी किसी रामबाण से कम नहीं है। दालचीनी का पानी पीने से पाचन में सुधार और पेट की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com