ब्राह्मी एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है, जो सदियों से पारंपरिक चिकित्सा के रूप में इस्तेमाल की जा रही है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि ब्राह्मी का पौधे से सेहत को क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें। ताकि आपको भी सही जानकारी हो सकें।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्राह्मी के पौधे में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं, जो शुगर को कंट्रोल कर डायबिटीज के खतरे को काफी हद तक कम कर देते हैं।
कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि अगर आप ब्राह्मी के पौधे का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपको स्ट्रेस से राहत मिल सकती है।
अगर आप कप की समस्या से परेशान हैं, तो ब्राह्मी के चूर्ण का इस्तेमाल करने से कफ की समस्या को दूर किया जा सकता है।
ब्राह्मी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में ब्राह्मी का सेवन हार्ट को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है।
ब्राह्मी के पत्तों में मौजूद कंपाउंड ब्रेन फंक्शन को बूस्ट करता है। इससे याददाश्त में सुधार हो सकता है। आप भी इन पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com