ससुराल में Ankita जैसी लाइटवेट साड़ियां पहनकर बिखेरें जलवा


By Priyam Kumari25, Feb 2025 06:00 PMjagran.com

फैशन क्वीन Ankita Lokhande

अंकिता लोखंडे सिर्फ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि फैशन क्वीन भी हैं। वह आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियां में बनी रहती हैं।

Ankita के साड़ी लुक्स

एक्ट्रेस का फैशन सेंस बेहद कमाल का है। वहीं, उनके पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन भी है। आइए आज हम आपको उनके साड़ी लुक्स दिखाते हैं, जिनसे नई-नवेली दुल्हन आइडिया ले सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा की साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ अंकिता ने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। आप भी उनकी इस लाइटवेट साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

टिशू सिल्क साड़ी

न्यूली वेड लड़कियों के लिए टिशू सिल्क साड़ी से बेस्ट ऑप्शन है। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हैवी नेकलेस पहना है, जो उनके लुक को शानदार बना रहा है। इस तरह की साड़ी काफी लाइटवेट होती हैं। आप भी इसे ट्राई करें।

बंधेज साड़ी

ससुराल में खूबसूरत दिखने के लिए बंधेज साड़ी को चुन सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप गोल्ड ज्वेलरी कैरी करें।

बनारसी सिल्क साड़ी

ससुराल में संस्कारी दिखने चाहती हैं, तो आप अंकिता के जैसी बनारसी सिल्क साड़ी को ट्राई करें। ऐसी साड़ियां हर मौके पर खास दिखने में मदद करती हैं।

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी काफी लाइटवेट होती हैं। अगर आप भी हैवी साड़ी से परेशान हो गई हैं, तो इस तरह की साड़ी को अपने वॉडरोब में शामिल करें।

रेडी टू वियर साड़ी

अंकिता लोखंडे की ये रेडी टू वियर साड़ी को पहनना बहुत आसान होता है। साथ ही, यह बहुत लाइटवेट होती हैं। ससुराल में आप ऐसी साड़ी को चुन सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@lokhandeankita)