हाथ में इस जगह पर तिल होने से दिन-रात होती है तरक्की


By Farhan Khan29, Apr 2025 02:49 PMjagran.com

शरीर पर तिल होना

हमारे शरीर में हर जगह तिल होते हैं और हिंदू धार्मिक दृष्टि से ये तिल भविष्य में होने वाले घटनाओं के बारे में हमें जानकारी प्रदान कर देते हैं।

इस जगह तिल होना माना जाता है लकी

आज हम आपको हाथ के ऐसे जगह के बारे में बताएंगे, जहां तिल होने से व्यक्ति की दिन-रात तरक्की होने लगती है। आइए इस जगह के बारे में जानें।

अंगूठे के नीचे तिल होना

हिंदू धर्म शास्त्र कहता है कि अगर किसी व्यक्ति के हाथ के अंगूठे के नीचे तिल होता है, तो ऐसे लोगों की दिन-रात तरक्की होती है।

अच्छे दिनों की शुरुआत

दिन-रात तरक्की होने के साथ-साथ इस प्रकार के लोगों के अच्छे दिन आने में टाइम नहीं लगता। इन्हें जीवन में सारे ऐशो-आराम मिलते हैं।

गृह क्लेश से निजात

ऐशो-आराम मिलने के साथ इनके परिवार में खुशहाली बनी रहती है। परिवार के सदस्यों की आय भी तेजी से बढ़ने लगती है। गृह क्लेश से भी निजात मिल सकती है।

मन की हर मुराद होगी पूरी

अगर आपके हाथ के अंगूठे के नीचे तिल है, तो आप किसी सौभाग्यशाली से कम नहीं है। आपके मन की हर मुराद भी पूरी होने वाली है।

अनामिका वाली उंगली पर तिल होना

अनामिका वाली उंगली पर तिल होना भी बेहद शुभ माना जाता है। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही आपको गड़ा धन मिलने वाला है।

बंद किस्मत का खुलेगा ताला

गड़ा धन मिलने के साथ ही आपको खूब मान-सम्मान मिलेगा। आपके घर में धन का आगमन होगा। आपकी बंद किस्मत का ताला खुल जाएगा।

हाथ के अंगूठे के नीचे तिल होने से व्यक्ति की दिन रात तरक्की होने लगती है। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com