पार्टी में आग लगा देंगी 'हसीन दिलरुबा' की Hot ब्लैक ड्रेसेस


By Shradha Upadhyay21, Aug 2024 02:22 PMjagran.com

हिट अभिनेत्री तापसी पन्नू

तापसी पन्नू बॉलीवुड की हिट अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म हसीन दिलरुबा और खेल खेल में को लेकर चर्चाओं में छाई हुई हैं।

हॉटनेस का जलवा

37 साल की एक्ट्रेस अपनी हॉटनेस का जलवा सोशल मीडिया पर अक्सर बिखेरती नजर आती हैं। उनका हर लुक कातिलाना होता है।

तापसी हॉट ब्लैक ड्रेसेस

आज हम आपको डीवा की हॉट ब्लैक ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी पार्टी में पहनकर बोल्डनेस का तड़का लगा सकती हैं।

फ्रंट कट गाउन

अभिनेत्री के जैसा फ्रंट कट गाउन नाइट पार्टीज के लिए बेस्ट है। इसमें आप बेहद हॉट नजर आने वाली हैं।

मैट्रिक्स स्कर्ट-टॉप

आप कॉकटेल पार्टी में तापसी के जैसी मैट्रिक्स बॉडी फिटिड स्कर्ट-क्रॉप टॉप में किलर दिखेंगी। इस ऑउटफिट में हर कोई आपको देखता रह जाएगा।

हाई स्लिट गाउन

आप डीवा के जैसा ट्रांसपेरेंट हाई स्लिट गाउन कैरी करके बर्थडे पार्टी में महफिल लूट सकती हैं। ये काफी शानदार लुक देगा।

स्ट्रैपी बॉडी हगिंग गाउन

आप तापसी पन्नू की तरह इस तरह के प्लेन बॉडी हगिंग गाउन में अपने सिजलिंग लुक से सबको पार्टी में दीवाना बना सकती हैं।

आइडिया लें

यदि आपको भी तापसी का हॉट ब्लैक ड्रेसेस कलेक्शन पसंद आया हो तो आप इससे आईडिया ले सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ