ज्योतिष शास्त्र में कुछ पौधों का विशेष महत्व है, हरसिंगार का पौधा ऐसा ही एक पौधा है। इस पौधे का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व बहुत अधिक है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हरसिंगार के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है, इसे घर में लगाने से सुख-समृध्दि प्राप्त होती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
ज्योतिष शास्त्र में हरसिंगार के पौधे से जुड़े कुछ खास उपाय बताए गए हैं, इन उपायों को करने से जीवन में खुशियां आती हैं और सफलता प्राप्त होती है।
इस पौधे को घर में लगाने से घर का वास्तु दोष दूर होता है, घर में इसे उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इसे देखने से मन शांत होता है।
बिजनेस में तरक्की के लिए हरसिंगार के 21 फूलों को लेकर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। यह उपाय करने से बिजनेस का विस्तार होता है।
अगर बहुत दिनों से रुका हुआ धन धन नहीं मिल रहा है तो हरसिंगार के पौधे की जड़ को लाल कपड़े में लपेटकर माता लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें।
इसके बाद इसमें हल्दी व सिंदूर का तिलक लगाएं और फिर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें, इसके बाद जड़ को तिजोरी या फिर पर्स में रखें।
हरसिंगार का न सिर्फ आध्यात्मिक महत्व है, स्वास्थ्य के लिए भी यह पौधा बहुत फायदेमंद होता है। इसकी पत्तियों के रस का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और गठिया जैसे समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com