सलमान खान संग फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में नजर आई हर्षाली मल्होत्रा ने मुन्नी का किरदार शानदार तरीके से निभाया था। जो दर्शकों के दिलों को छू गया था।
यदि आपने अभी तक अपनी राखी की शॉपिंग नहीं की है तो आप हर्षाली मल्होत्रा यानि मुन्नी के इन ट्रेंडी सलवार-सूट से आइडिया ले सकती हैं।
आप इस रक्षाबंधन इस तरह का सिंपल सोबर प्रिंटेड ब्लैक सूट ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।
अभिनेत्री का ब्लू सिल्क सूट विद शाइनी दुपट्टा शानदार लुक दे रहा है। ऐसे सूट आपके फेस्टिव लुक में चार चांद लगा देंगे।
यंग गर्ल्स रक्षाबंधन पर ऐसे हैवी फ्लेयर अनारकली सूट को ट्राई करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लुक देते हैं।
मुन्नी के जैसा लाइट कलर का चिकनकारी सूट भी राखी के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये सिंपल दिखने के साथ प्रिटी लुक देते हैं।
आप हर्षाली के जैसा साटन शरारा सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसा सूट राखी पर आपको बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा।
आजकल इस तरह के पेप्लम स्टाइल सूट काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप चाहे तो इसे भी कॉपी कर सकती हैं।