यंग गर्ल्स इस 'राखी' ट्राई करें 'मुन्नी' के ट्रेंडी सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay19, Aug 2024 09:00 AMjagran.com

हर्षाली मल्होत्रा मुन्नी

सलमान खान संग फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में नजर आई हर्षाली मल्होत्रा ने मुन्नी का किरदार शानदार तरीके से निभाया था। जो दर्शकों के दिलों को छू गया था।

राखी स्पेशल सलवार-सूट

यदि आपने अभी तक अपनी राखी की शॉपिंग नहीं की है तो आप हर्षाली मल्होत्रा यानि मुन्नी के इन ट्रेंडी सलवार-सूट से आइडिया ले सकती हैं।

ब्लैक प्रिंटेड सूट

आप इस रक्षाबंधन इस तरह का सिंपल सोबर प्रिंटेड ब्लैक सूट ट्राई कर सकती हैं। ऐसे सूट यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।

ब्लू सिल्क सूट

अभिनेत्री का ब्लू सिल्क सूट विद शाइनी दुपट्टा शानदार लुक दे रहा है। ऐसे सूट आपके फेस्टिव लुक में चार चांद लगा देंगे।

अनारकली हैवी फ्लेयर सूट

यंग गर्ल्स रक्षाबंधन पर ऐसे हैवी फ्लेयर अनारकली सूट को ट्राई करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लुक देते हैं।

चिकनकारी सूट लुक

मुन्नी के जैसा लाइट कलर का चिकनकारी सूट भी राखी के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये सिंपल दिखने के साथ प्रिटी लुक देते हैं।

साटन शरारा सूट

आप हर्षाली के जैसा साटन शरारा सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसा सूट राखी पर आपको बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा।

पेप्लम स्टाइल सूट

आजकल इस तरह के पेप्लम स्टाइल सूट काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप चाहे तो इसे भी कॉपी कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ