50 प्लस फॉलो करें Kajol के स्किन केयर टिप्स


By Shradha Upadhyay17, Aug 2024 11:00 PMjagran.com

90s ब्यूटी काजोल

90s ब्यूटी काजोल बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं, जो कि अपने जमाने में फिल्मों में अपनी एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज से फैंस को दीवाना बनाए रहती थीं।

उम्र को मात

50 साल की हो चुकी काजोल आज भी अपनी फिटनेस ग्लोइंग स्किन और स्टाइलिश लुक्स से उम्र को मात देती नजर आती हैं। इस उम्र में भी डीवा एकदम जवां दिखती हैं।

काजोल स्किन केयर टिप्स

हर कोई अभिनेत्री का स्किन केयर रुटीन जानना चाहता है। किस तरह इस उम्र में भी काजोल की स्किन इतनी ग्लो करती है।

ढेर सारा पानी

अभिनेत्री का मानना है कि एक अच्छी स्किन के लिए हमें दिनभर में ढेर सारा पानी पीना चाहिए। इसे हमारी बॉडी और स्किन हाइड्रेट रहती है।

अच्छी नींद

इसके अलावा ग्लोइंग स्किन के लिए हमें कम से कम 8-10 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए। काजोल दिन में 10 घंटे सोती हैं।

सीटीएम रूटीन फॉलो

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री सीटीएम रूटीन फॉलो करती हैं, यानि, क्लींजनर, टोनर और मॉइस्चराइजर। जिसे वो डेली करती हैं।

सोने से पहले स्किन क्लीन

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो रोजाना रात को सोने से पहले अपने फेस को धोकर उसके बाद क्रीम लगाकर ही सोती हैं।

डेली वर्कआउट

इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि फिट बॉडी से भी हमारी स्किन ग्लो करती है। ऐसे में वो रोजाना वर्कआउट करती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ