सलमान मामा की मुन्नी के क्लासी हेयर स्टाइल करें ट्राई


By Akshara Verma24, Feb 2025 04:32 PMjagran.com

Harshaali के स्टाइलिश हेयर स्टाइल

आजकल Harshaali Malhotra यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन बनी हुई हैं। हम आपको सलमान मामा की मुन्नी के एलिगेंट से लेकर सिंपल हेयर स्टाइल लुक्स दिखाएंगे, जो आपकी पर्सनैलिटी को क्लासी लुक देंगें।

सिंपल हेयर

जिन लड़कियों को खुले बाल रखना पसंद है, उनके लिए यह सिंपल हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट है। यह आपकी ड्रेस को अट्रैक्टिव लुक देता है।

हाफ-टाई हेयरस्टाइल

आज के टाइम में हाफ-टाई हेयरस्टाइल ट्रेंड में है। यह स्टाइल लंबे और छोटे दोनों लेंथ के बालों पर बहुत शानदार लगता है। आप इस लुक को साड़ी- ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं।

पोनी स्टाइल

आप ऑफिस-कॉलेज में एक्ट्रेस के इस हेयर स्टाइल को गॉर्जियस लुक लेने के लिए कैरी कर सकती हैं। यह आपके हर आउटफिट को स्टाइलिश लुक देगा।

लाइट कर्ली वेव्स

कर्ली वेव्स हेयर स्टाइल को यंग गर्ल्स और महिलाएं पार्टी में ग्लैमरस लुक लेने के लिए ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस इस हेयर स्टाइल में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

ट्विस्टेड ब्रेड

सलमान मामा की मुन्नी ने सूट के साथ इस हेयर स्टाइल को कैरी किया है, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। यंग गर्ल्स साड़ी और लहंगे के साथ इस खूबसूरत ट्विस्टेड ब्रेड हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

पार्टीशन ब्रेड हेयर

यह लुक हर ओकेजन के लिए एकदम परफेक्ट है। एक्ट्रेस के इस पार्टीशन ब्रेड हेयर स्टाइल को आप नॉर्मल ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

खूबसूरत दिखने के लिए आप एक्ट्रेस के इन क्लासी हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit : Instagram (@harshaalimalhotra_03)