चॉकलेट डे पर जानें सेहत को इससे होने वाले 5 गजब के फायदे


By Harshita Saxena07, Feb 2023 06:54 PMjagran.com

शुरू हुआ वैलेंटाइन डे

रोज और प्रपोज डे के बाद वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है।

जानें खाने के चॉकलेट

चॉकलेट डे के मौके पर जानते हैं मीठी और स्वादिष्ट चॉकलेट से सेहत को होने वाले कुछ फायदों के बारे में

दिल के लिए फायदेमंद

अगर आप अपना दिल सेहतमंद रखना चाहते हैं, तो इसके लिए डार्क चॉकलेट फायदेमंद साबित होगी।

वजन कम करने में कारगर

कई लोगों का ऐसा मानना है कि चॉकलेट से वजन बढ़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चॉकलेट खाने से वजन घटाने में मदद मिलती है।

कैंसर से बचाव

चॉकलेट में मौजूद कोको में पेंटामेरिक प्रोसायनिडिन या पेंटामर पाया जाता है, जो शरीर में कैंसर कोशिकाओं के फैलने की क्षमता को कम करता है।

दिमाग के लिए गुणकारी

कोको पीने या कोको युक्त चॉकलेट खाने से दिमाग में खून के प्रवाह में सुधार आता है, जिससे याददाश्त बेहतर होती है

स्ट्रेस बस्टर

डार्क चॉकलेट खाने से मस्तिष्क में डोपामाइन हार्मोन रिलीज होता है, जो हमारे मूड को बेहतर करने में मददगार है।