पार्टी में हर कोई होगा दीवाना, पहनें Hansika के सेसी गाउन


By Shradha Upadhyay09, Jun 2024 02:00 PMjagran.com

चाइल्ड आर्टिस्ट हंसिका मोटवानी

टीवी के फेमस शो 'शाका लाका बूम बूम' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आने वाली हंसिका आज काफी बड़ी हो गई हैं। जो कि इंटरनेट सेंसेशन बन रहती हैं।

हंसिका मोटवानी स्टाइलिश लुक्स

अभिनेत्री की एक्टिंग से ज्यादा उनके स्टाइलिश लुक्स पर फैंस फिदा हैं। उनका हर एक ऑउटफिट इंप्रेसिव होता है। जिसका हर कोई दीवाना हो जाता है।

हंसिका मोटवानी सेसी गाउन

आज हम आपको हंसिका के सेसी गाउन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी तरह की पार्टी में कैरी करके खुद को हॉट बना सकती हैं।

कट आउट गाउन

अभिनेत्री ब्लू कलर के कट आउट गाउन में बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। इसके साथ डार्क मेकअप और रेड लिपस्टिक काफी सूट कर रही है।

फ्रिल प्रिंटेड गाउन

हंसिका का रफल स्टाइल प्रिंटेड ऑफ शोल्डर कॉटन गाउन काफी खूबसूरत लग रहा है। कॉकटेल पार्टी के लिए ये बेस्ट लुक है।

सेक्विन स्लिट गाउन

एक्ट्रेस सिल्वर कलर के सेक्विन हाई स्लिट गाउन में अपनी कातिल अदाओं से फैंस के दिलों को घायल कर रही हैं।

बॉडी हगिंग गाउन

हंसिका की तरह आप भी इस तरह के बॉडी हगिंग गाउन में ग्लैमर का तड़का लगा सकती हैं। बर्थडे पार्टी के लिए ये बेस्ट लुक है।

ट्रांसपेरेंट गाउन

एक्ट्रेस ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट गाउन में अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल धड़का रही हैं। इसके साथ ग्लॉसी मेकअप टच आपको हॉट बना देगा।

ऐसे ही हॉट गाउन कलेक्शन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ