पतली कमरिया पर जबरदस्त लगेंगे ये Padded Blouse


By Priyam Kumari19, Apr 2025 07:00 PMjagran.com

फैशन क्वीन Hansika Motwani

बॉलीवुड और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने फैशन सेंस से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Hansika के लुक्स

हंसिका मोटवानी के पास इंडियन आउटफिट्स का शानदार कलेक्शन है, जिस पर वह स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करती हैं। वहीं, एक्ट्रेस यंग गर्ल्स को अपने हर लुक से इंस्पायर करती हैं।

महिलाओं के लिए पैडेड ब्लाउज

साड़ी में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस के इन पैडेड ब्लाउज से आइडिया लेकर दर्जी से बनवा सकती हैं।

स्क्वायर नेक पैडेड ब्लाउज

ब्रोकेड फैब्रिक के साथ आप ऐसा सिंपल स्क्वायर नेक पैडेड ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसे लहंगा के साथ स्टाइल किया है।

वी नेक पैडेड ब्लाउज

हंसिका ने वी नेक पैडेड ब्लाउज साड़ी के साथ स्टाइल किया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन हैवी ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देती हैं।

कोल्ड शोल्डर पैडेड ब्लाउज

अगर आप सिंपल ब्लाउज पहनकर थक चुकी हैं, तो साड़ी के साथ ऐसे कोल्ड शोल्डर पैडेड ब्लाउज जरूर ट्राई करें। यह आपका खूबसूरत और गॉर्जियस लुक देगा।

पैडेड ब्रालेट ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट पर क्लीवेज फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह पैडेड ब्रालेट ब्लाउज को साड़ी या लहंगा के संग ट्राई करें।

पर्ल वेविंग पैडेड ब्लाउज

गोल्डन सीक्वेन से लेकर मिरर वर्क साड़ी के साथ हंसिका का ये पर्ल वेविंग पैडेड ब्लाउज पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं। यह रिवीलिंग के साथ ही साड़ी और लहंगा पर भी अच्छा लगेगा।

एक्ट्रेस के जैसी आप भी पैडेड ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@ihansika)