बॉलीवुड और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने फैशन सेंस से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
हंसिका मोटवानी के पास इंडियन आउटफिट्स का शानदार कलेक्शन है, जिस पर वह स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करती हैं। वहीं, एक्ट्रेस यंग गर्ल्स को अपने हर लुक से इंस्पायर करती हैं।
साड़ी में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस के इन पैडेड ब्लाउज से आइडिया लेकर दर्जी से बनवा सकती हैं।
ब्रोकेड फैब्रिक के साथ आप ऐसा सिंपल स्क्वायर नेक पैडेड ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसे लहंगा के साथ स्टाइल किया है।
हंसिका ने वी नेक पैडेड ब्लाउज साड़ी के साथ स्टाइल किया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन हैवी ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देती हैं।
अगर आप सिंपल ब्लाउज पहनकर थक चुकी हैं, तो साड़ी के साथ ऐसे कोल्ड शोल्डर पैडेड ब्लाउज जरूर ट्राई करें। यह आपका खूबसूरत और गॉर्जियस लुक देगा।
हैवी ब्रेस्ट पर क्लीवेज फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह पैडेड ब्रालेट ब्लाउज को साड़ी या लहंगा के संग ट्राई करें।
गोल्डन सीक्वेन से लेकर मिरर वर्क साड़ी के साथ हंसिका का ये पर्ल वेविंग पैडेड ब्लाउज पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं। यह रिवीलिंग के साथ ही साड़ी और लहंगा पर भी अच्छा लगेगा।
एक्ट्रेस के जैसी आप भी पैडेड ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@ihansika)