हंसिका मोटवानी के वेडिंग परफेक्ट आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन


By Arbaaj07, Dec 2022 07:07 PMjagran.com

रफल साड़ी

हंसिका मोटवानी की ब्लू साड़ी रफल साड़ी इस वेडिंग सीजन के लिए शानदार हैं।

लहंगा

इंडियन आउटफिट्स में वेडिंग पर पहनाने के लिए लंहगा एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है। एक्ट्रेस का ये लंहगा लुक वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं।

सिंपल साड़ी

अगर आप वेडिंग में सिंपल साड़ी को कैरी करना चाह रही है, तो हंसिका की ये साड़ी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।

इंडो- वेस्टर्न

एक्ट्रेस के इंडो वेस्टर्न आउटफिट से इंस्पिरेशन लें सकते हैं।

स्टाइलिश साड़ी

हंसिका का ये साड़ी लुक वेडिंग फक्शंन में स्टाइलिश दिखने के लिए शानदार हैं।

पिंक लहंगा

हंसिका मोटवानी पिंक लहंगे में प्रिटी दिख रही हैं। एक्ट्रेस का लहंगा लुक किसी भी पार्टी की महफिल लूटने के लिए काफी हैं।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM/ Hansika Motwani