बॉलीवुड की क्युट और क्लासी एक्ट्रेस Hansika का फैशन सेंस हर इवेंट पर सबका दिल जीत लेता है। उनके फैशन सेंस के साथ-साथ उनकी ज्वेलरी भी बेहद अट्रैक्टिव और खूबसूरत होती हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस की कुछ ऐसी एलिगेंट ज्वेलरी दिखाएगें, जिसको आप किसी शादी में पहनकर निकलेंगी तो आपकी सास और देवरानी के होश उड़ जाएगें।
एक्ट्रेस की सिंपल साड़ी पर यह गोल्ड का हार काफी मैच कर रहा है। इसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं। आप भी इस तरह के नेकलेस को हैवी साड़ी पर ट्राई कर सकती हैं।
ज्यादातर ब्राइडल गर्ल्स इसको अपनी शादी में रॉयल लुक लेने के लिए लगती हैं। आप भी इसको किसी शादी के फंक्शन में लगा सकती हैं। यह आपके लुक में चार चांद लगाएगा।
यह डिजाइन काफी लंबे टाइम से ट्रेंड कर रहा है। इस तरह का नेकलेस आपकी वाइट और ब्लैक साड़ी को काफी रॉयल लुक देगा।
आप इस नेकलेस को शादी या किसी फंक्शन पर अपनी सिंपल सी साड़ी पर पहनकर स्टाइल कर सकती हैं। यंग गर्ल्स इस डिजाइन को काफी पसंद करती हैं।
इस नेकलेस को आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेस ड्रेस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इस स्टाइल के नेकलेस से आपके आउटफिट में चार चांद लग जाएंगे।
हर पार्टी और हर छोटे से गेट-टुगेदर में अगर आपको अट्रैक्टिव लगना हैं तो आज से ही अपने स्टाइल में यह छोटी और क्लासी एक्सेसरीज को ऐड करें जिससे आपकी देवरानी आपको देखती रह जाए। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@ihansika)