आजकल खूब डिमांड में हैं Hansika जैसे Bold ब्लाउज


By Shradha Upadhyay01, Oct 2024 02:55 PMjagran.com

हंसिका मोटवानी चाइल्ड आर्टिस्ट

चाइल्ड आर्टिस्ट से अपना करियर शुरू करने वाली हंसिका मोटवानी कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री कई फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।

हंसिका मोटवानी फैशन क्वीन

33 साल की हंसिका अपने इंडस्ट्री की फैशन क्वीन भी हैं। जिनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न एक्सेसरीज हर लुक अट्रैक्टिव होता है। फैंस भी उनकी पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं।

हंसिका बोल्ड ब्लाउज

आज हम आपको एक्ट्रेस के बोल्ड ब्लाउज का कलेक्शन दिखाएंगे। जो आजकल फेस्टिव सीजन के अवसर पर बाजारों में काफी डिमांड में चल रहे हैं।

साटन स्ट्रैपी ब्लाउज

डीवा का स्ट्रिप प्रिंट स्ट्रैपी साटन ब्लाउज काफी ग्लैमरस लुक दे रहा है। इसको आप साड़ी, शरारा या स्कर्ट किसी के भी संग पहन सकती हैं।

गोल्डन ब्लाउज लुक

इस तरह के स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज आप किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको आसानी से अलग-अलग कलर में मार्केट में मिल जाएंगे।

पर्ल वर्क टसल ब्लाउज

एक्ट्रेस का व्हाइट पर्ल वर्क टसल लेस ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। ऐसे ब्लाउज आपको थोड़े महंगे मिलेंगे, लेकिन पहनने के बाद आप इनमें एकदम अप्सरा दिखेंगी।

कट दाना वर्क ब्लाउज

ऐसे ब्लाउज में आजकल खूब डिमांड में हैं। हंसिका ने शिमरी साड़ी के साथ कट दाना वर्क वाला ब्लाउज पहना हुआ है। जो बेहद खूबसूरत लग रहा है।

सिक्विन हैवी वर्क ब्लाउज

इस फेस्टिव सीजन आप डीवा के जैसे सिक्विन हैवी वर्क ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। इन्हें आप प्लेन साड़ी या लहंगे के संग स्टाइल करें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ