निकाह-वलीमा हर मौके पर जचेंगे Hania Amir के ट्रेंडी सूट और मेकअप


By Shradha Upadhyay27, Jul 2024 10:00 AMjagran.com

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर

हानिया आमिर पाकिस्तानी की फेमस एक्ट्रेस हैं, जो कि टीवी और वेब शोज में नजर आ चुकी हैं। डीवा आज इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं।

खूबसूरती से दीवाना

अभिनेत्री की एक्टिंग के साथ उनके गॉर्जियस लुक्स और खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। उनका हर लुक इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लगता है।

हानिया आमिर सूट और मेकअप

आज हम आपको हानिया के ट्रेंडी सलवार-सूट और मेकअप लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप निकाह से वलीमा किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

हैवी वर्क सूट विद ग्लॉसी मेकअप

इस तस्वीर में आप डीवा एक लेवेंडर हैवी वर्क सूट के साथ ग्लॉसी मेकअप लुक देख सकते हैं। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।

ग्लिटरी अनारकली सूट विद मिनिमल मेकअप

निकाह और वलीमा की बात आती है तो हमारे दिमाग में कुछ हैवी लुक सामने आता है। ऐसे में आप हानिया आमिर के जैसा शाइनी अनारकली सूट मिनिमल मेकअप पेयर कर सकती हैं।

पाकिस्तानी सूट विद हैवी मेकअप

हैवी मेकअप के साथ आप यदि ऐसे पाकिस्तानी सूट को स्टाइल करती हैं तो वलीमा में आप चांद का टुकड़ा नजर आएंगी।

प्लाजो गोटा वर्क सूट विद न्यूड मेकअप

निकाह में आप डीवा की तरह हैवी घेर गोटा वर्क प्लाजो सूट विद न्यूड मेकअप लुक को कॉपी कर सकती हैं। ये काफी अट्रैक्टिव लुक देगा।

फ्रंट कट सिल्क सूट मेट मेकअप

आप हानिया आमिर के फ्रंट कट सूट विद मेट मेकअप लुक को किसी भी फंक्शन में ट्राई करके अपना नूर बढ़ा सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ