हानिया आमिर पाकिस्तानी की फेमस एक्ट्रेस हैं, जो कि टीवी और वेब शोज में नजर आ चुकी हैं। डीवा आज इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं।
अभिनेत्री की एक्टिंग के साथ उनके गॉर्जियस लुक्स और खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। उनका हर लुक इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लगता है।
आज हम आपको हानिया के ट्रेंडी सलवार-सूट और मेकअप लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप निकाह से वलीमा किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
इस तस्वीर में आप डीवा एक लेवेंडर हैवी वर्क सूट के साथ ग्लॉसी मेकअप लुक देख सकते हैं। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।
निकाह और वलीमा की बात आती है तो हमारे दिमाग में कुछ हैवी लुक सामने आता है। ऐसे में आप हानिया आमिर के जैसा शाइनी अनारकली सूट मिनिमल मेकअप पेयर कर सकती हैं।
हैवी मेकअप के साथ आप यदि ऐसे पाकिस्तानी सूट को स्टाइल करती हैं तो वलीमा में आप चांद का टुकड़ा नजर आएंगी।
निकाह में आप डीवा की तरह हैवी घेर गोटा वर्क प्लाजो सूट विद न्यूड मेकअप लुक को कॉपी कर सकती हैं। ये काफी अट्रैक्टिव लुक देगा।
आप हानिया आमिर के फ्रंट कट सूट विद मेट मेकअप लुक को किसी भी फंक्शन में ट्राई करके अपना नूर बढ़ा सकती हैं।