हानिया आमिर पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत और फेमस हसीना हैं। जिन्होंने कई फिल्मों और पाकिस्तानी ड्रामा शोज में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता हैं।
अभिनेत्री की एक्टिंग के साथ उनका ड्रेसिंग सेंस और भी ज्यादा चर्चाओं में रहता है। हानिया के एथनिक ऑउटफिट्स गोर्जियस होते हैं।
आज हम आपको हानिया आमिर के हैवी लहंगों का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें देख आप भी फिदा हो जाएंगे और अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर क्रीम कलर के गोल्डन वर्क हैवी लहंगे में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वो जन्नत का नूर लग रही हैं। इसके संग उन्होंने चोकर नेकपीस फुल स्लीव्स ब्लाउज से अपना लुक कंप्लीट किया है।
यदि आपकी अभी नई शादी हुई है तो आप डीवा के जैसा वेलवेट जरी वर्क लहंगा कैरी करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। इसके संग पर्ल लांग नेकपीस जंच रहा है।
निकाह के लिए हानिया का ऑलमंड कलर नेटिड विद कट दाना वर्क वाला लहंगा बेस्ट रहेगा। इस लहंगे के बीच बीच में नेट पर हैंड वर्क किया गया है, जो उसकी शोभा बढ़ा रहा है।
यदि आपने अपने घर की शादी में एक्ट्रेस जैसा बेज कलर का कट दाना वर्क लहंगा पहन लिया तो हर कोई आपको मुड़-मुड़ कर देखेगा।
वेडिंग के लिए हानिया के जैसा सिल्वर कलर सिक्विन वर्क लहंगा भी शानदार रहेगा। आप भी इसके संग कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहनें।