𝐙𝐚𝐚𝐫𝐚 𝐘𝐞𝐬𝐦𝐢𝐧 के शानदार लहंगा लुक्स, दुल्हन करें स्टाइल


By Akanksha Jain27, Sep 2024 03:00 PMjagran.com

फेमस एक्ट्रेस जारा यासमिन

जारा यासमिन आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। जारा यासमिन फेमस मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई वीडियोज में काम किया है।

जारा यासमिन का फैशन सेंस

जारा यासमिन का फैशन सेंस भी काफी शानदार है। वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक एक्ट्रेस का हर लुक सबसे डिफरेंट होता है।

शानदार लहंगा लुक्स

जारा यासमिन के पास साड़ी से लेकर सूट तक हर तरह के आउटफिट्स हैं। आज हम आपको उनके शानदार लहंगा लुक्स दिखाने जा रहे हैं।

दुल्हन करें स्टाइल

 अगर जल्द ही आप शादी करने वाली हैं तो आप जारा यासमिन के इन ब्राइडल लहंगा डिजाइन्स को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

लाल हैवी वर्क लहंगा

लाल रंग को शुभ माना जाता है, अगर आप भी रेड लहंगा कैरी करना चाहती हैं तो आप भी जारा यासमिन की तरह ही हैवी वर्क लहंगा पहन सकती हैं।

मिरर वर्क लहंगा लुक

मिरर वर्क आउटफिट्स फिलहाल काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। आप भी जारा यासमिन के इस मिरर वर्क लहंगा को पहन सकती हैं।

व्हाइट सिल्वर वर्क लहंगा

अपने लुक को क्लासी लुक देने के लिए आप व्हाइट सिल्वर वर्क वाला लहंगा पहन सकती हैं और लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

नेट वर्क लहंगा डिजाइन

आप इस तरह के नेट वर्क लहंगा को भी पहन सकती हैं। दुल्हन पर इस तरह का नेट वर्क लहंगा खूब शानदार लगेगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ