Hania Aamir के सूट सिंपल लुक में भी लगा देंगे चार चांद


By Akanksha Jain12, Jan 2024 11:53 AMjagran.com

पाकिस्तानी एक्ट्रेस

पाकिस्तानी ड्रामा और पाकिस्तानी एक्टर्स की पॉपुलैरिटी भारत में भी बढ़ती जा रहीं हैं। पाकिस्तानी ड्रामा लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं।

हानिया आमिर

अगर आपने पाकिस्तानी ड्रामे देखे है तो आप हानिया आमिर को जरूर जानते हीं होंगे। एक्ट्रेस आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं।

हानिया के सूट लुक्स

 हानिया आमिर वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर आउटफिट में बहुत सुंदर लगती हैं। आज हम आपको हानिया के शानदार सूट लुक्स दिखाएंगे। 

सिंपल सोबर सूट

हाल ही में हानिया आमिर ने अपना लेटेस्ट सूट लुक शेयर किया। सिंपल सोबर सूट में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत दिख रहीं हैं।

ब्लैक सूट करें ट्राई

अगर आपको ब्लैक कलर बहुत पसंद है तो आप हानिया आमिर के इस सूट लुक को कैरी कर सकती हैं।

विंटर परफेक्ट सूट डिजाइन

हानिया आमिर का ये सूट लुक विंटर के लिए परफेक्ट है। फुल स्लीव्स सूट में एक्ट्रेस बहुत प्यारी लग रहीं हैं।

ग्रीन सूट लुक

हानिया आमिर का ये सूट लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। ग्रीन कलर के सूट में गोल्डन वर्क किया गया है जो शानदार है।

मल्टी कलर एम्ब्रॉयडरी

ब्लैक कलर के सूट में मल्टी कलर एम्ब्रॉयडरी की गई है। आप भी इस तरह के सूट लुक्स को कैरी करें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ