Triptii Dimri ने ठंड में चादर लपेट छुड़ाए फैंस के पसीने


By Prakhar Pandey20, Dec 2022 06:50 PMjagran.com

हाय गर्मी

तृप्ति ठंड के मौसम में चादर लपेटे गर्मी बढ़ाने का काम कर रही है।

हॉटनेस

कला एक्ट्रेस की हॉटनेस का जमाना दीवाना हैं, डीवा आए दिन अपने हॉट लुक्स से फैंस के पसीने छुड़ाने का काम करती है।

स्टनिंग अंदाज

तस्वीर में चादर लपेट एक्ट्रेस स्टनिंग अंदाज में नजर आ रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कमेंट्स में एक्ट्रेस को स्टनर बताया है।

बोल्ड अदाएं

एक्ट्रेस अपनी इन तस्वीरों में चादर लपेटे बोल्डनेस की तमाम हदों को पार करती नजर आ रही है।

स्लेइंग फैशन सेंस

तृप्ति का ये स्लेइंग फैशन सेंस से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। फैंस सहित सेलिब्रिटीज भी एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।

फैशनिस्टा

डीवा एक फैशनिस्टा है, कला एक्ट्रेस आए दिन अपनी शानदार ड्रेसिंग सेंस और कातिलाना अदाओं से अपने फैंस की इंस्टा फीड पर छाई रहती है।

All Photo Credits: Instagram/Triptii Dimri