Eid 2025: ये पाकिस्तानी सूट पहनें, दिखेंगी अप्सरा


By Priyam Kumari23, Mar 2025 10:59 AMjagran.com

ईद के लिए पाकिस्तानी सूट

ईद के खास मौके पर हर लड़की और महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए वह पहले से ही तैयारियां शुरु कर देती हैं। अगर आप ईद के लिए चटक रंगों से लेकर बारीक कढ़ाई वाले सूट की तलाश में हैं, तो हानिया आमिर के इन पाकिस्तानी सूट्स से आइडिया ले सकती हैं।

फ्रंट कट सूट

रेड कलर के फ्रंट कट सूट में हानिया काफी प्यारी लग रही हैं। इस सूट में लेस वर्क और धागों से एंब्रॉयडरी हुई है। ईद के लिए ऐसे सूट से खरीद सकती हैं।

जरी वर्क सूट

ईद के मौके पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इस तरह के जरी वर्क सूट से आइडिया लें। ऐसे सूट नई-नवेली दुल्हन के लिए बेस्ट है।

शरारा सूट

सूट में कुछ डिफरेंट और नया ट्राई करना चाहती हैं, तो हानिया के जैसे शरारा सूट को चुनें। यह आपके लुक को ब्यूटीफुल बना देगा।

गोटा वर्क सूट

ईद के लिए एक्ट्रेस का गोटा वर्क शरारा सूट आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

कॉटन सूट

अगर आप ईद पर लुक को सिंपल और सोबर रखना चाहती हैं, तो इस तरह के ए लाइन कॉटन सूट पहनें। ऐसे सूट काफी आरामदायक होती है।

थ्रेड वर्क सूट

एक्ट्रेस ने थ्रेड वर्क सूट कैरी किया है, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। आप भी उनके इस लुक को रीक्रिएट करके महफिल की जान बन सकती हैं।

बांधनी सूट

नई बहुएं ईद पर गॉर्जियस लुक के लिए ऐसे बांधनी हैवी सूट स्टाइल करें। इस तरह के सूट आपके लुक में चार चांद लग देगा।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@haniaheheofficial)