Raw Turmeric Benefits: बेदाग त्‍वचा के लिए लगाएं कच्ची हल्दी के फेस मास्‍क


By Akshara Verma28, Jan 2025 04:09 PMjagran.com

कच्ची हल्दी से बने फेस मास्‍क

कच्ची हल्दी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। लड़कियां शादी से पहले कच्ची हल्दी से बने इन फेस मास्‍क को ट्राई कर सकती हैं।

दही और हल्दी का पैक

दही चेहरे के लिए नेचुरल क्लींजर का काम करती है। यह स्किन के डेड सेल्स को खत्म करने में मदद करती है। इस पैक को बनाने के लिए 1 बड़ी चम्मच दही और आधी चम्मच कच्ची हल्दी को डालकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को करीब 15-20 मिनट तक के लिए चेहरे पर लगाएं। फिर, गुनगुने पानी से साफ कर लें।

दूध और हल्दी का पैक

कच्चा दूध चेहरे को ग्लोइंग और मुलायम बनाता है। अगर आप चेहरे पर चमक पाना चाहती हैं, तो दूध और हल्दी के पैक का इस्तेमाल करें। इस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच हल्दी पाउडर लें। फिर पैक को फेस पर लगाकर 15-20 मिनट तक के लिए छोड़ दें। आप इंस्टेंट ग्लो के लिए इस फेस पैक का रोज इस्तेमाल कर सकती हैं।

बेसन और हल्दी का पैक

बेसन चेहरे के सारे काले दाग धब्बे हटाने में मदद करता है। बेसन और हल्दी के पैक को बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच हल्दी लीजिए। फिर, इसे गुलाब जल और कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। आप हफ्ते में करीब 3 दिन इस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

चावल और हल्दी का पैक

चावल को बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है, लेकिन चावल और हल्दी का फेस पैक चेहरे को ग्लोइंग और नेचुरल ग्लो देता है। इस पैक को बनाने के लिए चावल को पीसे और हल्दी पाउडर को मिला लें। फिर, कच्चा दूध डालकर पेस्ट बना लें। आप इसे हफ्ते में 2 बार लगा सकते है।

कच्ची हल्दी के फायदे

कच्ची हल्दी न केवल सेहत के लिए अच्छी होती है बल्कि यह त्वचा और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। जानिए कच्ची हल्दी लगाने के फायदे।

डार्क सर्कल्स को दूर करें

आजकल लेट सोने के चक्कर में सभी लोग डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान है। अगर आप कच्ची हल्दी को नींबू में मिलाकर लगाएंगे। तो आप डार्क सर्कल्स जल्दी कम होने लगेंगे।

चेहरे पर लाएं निखार

कच्ची हल्दी आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने में मदद करती है। साथ ही, यह चेहरे को अच्छे से हाइड्रेट करती है।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit: FreePik