आज के समय में बढ़ते प्रदूषण , खराब जीवनशैली के चलते हर व्यक्ति बाल झड़ने, रफनेस और सफेद बालों की समस्या से जूझ रहा है।
वही हम इन बालों की परेशानी को दूर करने के लिए पार्लर और डॉक्टर्स के पास जाकर तरह-तरह के हेयर ट्रीटमेंट कराने लगते हैं। जो कि कुछ समय के लिए असर करते हैं।
ऐसे में हमें इन कैमिकल युक्त ट्रीटमेंट के बजाय घर पर ही घरेलू चीजों का सहारा लेकर अपने बालों की देखभाल करनी चाहिए।
आपने इन दिनों केरेटिन का नाम बहुत सुना होगा। दरअसल, ये बालों को स्मूद और शाइनी बनाता है।
केरेटिन हमारे बालों में पहले से मौजूद प्रोटीन होता है। लेकिन जब ये खत्म होने लगता है तो बाल रफ होने लगते हैं। जिसके चलते हम पार्लर में जाकर खूब खर्चा करके बालों में केरेटिन करवाते हैं।
ऐसे में आज हम आपको पार्लर की बजाय घर पर ही मौजूद दो चीजों की मदद से केरेटिन करना बताएंगे। जिसको आप आसानी से कर सकती हैं।
चावल का पानी बालों और स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है। ऐसे में आप 5-6 मुट्ठी चावल और अलसी के बीज को मिलाकर उबाल लें। और छानकर पीस लें। और इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं तैयार है होममेड केरेटिन।
एक अंडे में एक कप दही मिला लें। अब दूसरे बाउल में केला चम्मच और दही मैश कर लें। अब इन दोनों मिश्रण को मिक्स करके पेस्ट बना लें। और इससे बालों ने केरेटिन करें।