बालों में डैंड्रफ होना एक आम समस्या है, जिसको दूर भगाने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स, शैंपू व ट्रीटमेंट लेते हैं लेकिन एलोवेरा की मदद से आप डैंड्रफ को जड़ से मिटा सकते हैं।
एलोवेरा और नींबू का इस्तेमाल कर डैंड्रफ की छुट्टी कर सकते हैं। एक बाउल में 3-4 चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें एक-दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
इसका पेस्ट बनाने के बाद मिश्रण पेस्ट को स्कैल्प पर लगाए और करीब 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
एलोवेरा में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। एक बाउल में 4-5 चम्मच एलोवेरा जेल लें।
एलोवेरा में एक चम्मच सिरका और एक चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंटने के बाद इसे बालों पर लगाए।
अगर आपके बालों में डैंड्रफ हो गया है तो इसके लिए आप दही और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बाउल में आधा कप दही लें।
इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और जैतून का तेल मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करने के बाद पेस्ट को बालों पर लगाएं।
एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें नारियल का तेल मिलाएं। इस मिश्रण से स्कैल्प पर मसाज करें।