कई ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें गर्मी के मौसम में अधिक पसीना आता है। यह शरीर के साथ-साथ बालों के लिए भी परेशानी का सबब बन जाते हैं।
इसके अलावा गर्मी और पसीने के चलते स्कैल्प भी ऑयली होने लगते हैं।
अगर आप भी गर्मियों के दौरान ऑयली और ग्रीसी बालों की परेशानी से जूझते हैं, तो यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से बालों की देखभाल कर सकते हैं।
समय के साथ हेयर ब्रश पर डेड स्किन और गंदगी जमा हो जाती है। इसलिए उसे समय-समय साफ करते रहना बेहद जरूरी है।
टमाटर में लाइकोपोर्सिकान एस्कुलेंटम का अर्क बालों के विकास और बालों के झड़ने की परेशानी को रोकने के लिए अच्छा माना जाता है।
टमाटर का एसिडिक नेचर स्कैल्प के पीएच लेवल को संतुलित करने में मदद करता है।
नारियल का तेल बालों को अंदर से पोषण देता है। यह गर्मियों के मौसम में बालों को हेल्दी रखने के लिए शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है।
बादाम के तेल में मौजूद प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, जिंक और मैंगनीज जैसे पोषक तत्व बालों को मजबूती प्रदान करते हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com