यंग गर्ल्स को आउटफिट के साथ हील्स पहनना काफी पसंद होता है। शायद ही कोई महिला ऐसी होगी, जिसे हील्स कैरी करना पसंद न हो।
हील्स पहनने से न सिर्फ लुक ग्रेसफुल लगता है, बल्कि महिलाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इसलिए महिलाएं ऑफिस से लेकर शादी-फंक्शन तक में हील्स कैरी करना पसंद करती हैं।
कई बार हील्स को ज्यादा देर तक पहनने से पैरों में दर्द होने लगता है। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से पैर दर्द से छुटकारा पा सकती हैं।
अगर आपको पूरे दिन हील्स पहनती है, तो थोड़ी-थोड़ी का ब्रेक यानी कुछ देर के लिए बैठ जाएं, जिससे पैर दर्द की समस्या नहीं हो पाएंगी।
आजकल हील्स में आराम पाने के लिए खास तरह के कुशन आते हैं, जिससे आपके पैरों में दर्द की समस्या नहीं बनेंगी। अगर आपको पूरे दिन हील्स पहनना है, तो इसका इस्तेमाल करें।
अगर आप हील्स में सही तरीके से नहीं चलती हैं, तो पैरों में दर्द हो सकता है। ऐसे में हमेशा चलते वक्त पहले एड़ी फिर पंजा जमीन पर रखें।
अगर आपको लंबे समय तक हील्स पहनना है और हील्स पहनने की आदत नहीं है, तो इन्हें पहनने से पहले पैरों की स्ट्रेचिंग और मसाज करें।
अगर आप डेली वियर में हील्स कैरी करना चाहती हैं, तो हाई हील्स पहनने से बचें। ऐसे में आप 2-3 इंच की ही हील्स स्टाइल करें।
फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva