साड़ी को सेफ्टी पिन से फटने से बचाएं, अपनाएं ये हैक्स


By Akshara Verma18, Mar 2025 01:30 PMjagran.com

सेफ्टी पिन के हैक्स

साड़ी को टिकने के लिए हम सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कई बार पिन के कारण साड़ी और दुपट्टा फट जाता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जो आपकी साड़ी को फटने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं।

फैब्रिक टेप

साड़ी में अटकने के लिए आप सेफ्टी पिन की जगह फैब्रिक टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही, आप सेफ्टी पिन के बीच वाले हिस्से को टेप की मदद से जोड़ सकती हैं, जिससे आपकी साड़ी खींचने पर भी नहीं फटेगी।

बिंदी के पैच

साड़ी को फटने से आपकी बिंदी भी बचा सकती है, जी हां। आप सेफ्टी पिन के ऊपर बिंदी लगा सकती हैं। ऐसा करने से साड़ी का कपड़ा आरपार नहीं जाएगा और फटने से भी बचेगा।

बटन का इस्तेमाल करें

आप साड़ी या दुपट्टे को टिकने के लिए डिजाइनर बटन का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपको क्लासी लुक देगा। साथ ही, साड़ी को फटने से भी बचाएगा।

मोती का इस्तेमाल करें

साड़ी को फटने से बचाने के लिए आप सेफ्टी पिन के दोनों ओर मोती लगाए। ऐसा करने से कपड़ा खींचता नहीं और फटने से भी बचेगा।

डबल फैब्रिक लगाएं

साड़ी में सेफ्टी पिन लगाने से पहले ब्लाउज या साड़ी के कपड़े को आप डबल फैब्रिक लगाकर फोल्ड कर सकती हैं, यह कपड़े में छेद होने से बचाएगा। साथ ही, साड़ी और ब्लाउज का कपड़ा खींचने से भी बचेगा।

प्लास्टिक सेफ्टी पिन

दुप्पटे और साड़ी के ब्लाउज में आप लोहे की सेफ्टी पिन की जगह प्लास्टिक की पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके कपड़े को अटैच करके भी रखेगी। साथ ही, फटने से भी बचाएगी।

आप हमारे बताए गए इन हैक्स को इस्तेमाल कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik