बालों होंगे घुटनों तक लंबे, अपनाएं ये आदतें


By Amrendra Kumar Yadav15, Feb 2024 01:15 PMjagran.com

बालों की सेहत

लंबे और घने बालों की चाहत सभी की होती है, हालांकि आजकल बाहर निकलने पर प्रदूषण, धूल आदि का सामना होने पर बाल कमजोर होने लगते हैं।

बदलती लाइफस्टाइल और खानपान है जिम्मेदार

आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और खानपान भी बालों के कमजोर होने का कारण हैं, ऐसे में बालों की अच्छी सेहत के लिए कुछ हेल्दी आदतों को अपना सकते हैं।

बालों की सफाई बहुत जरूरी

बालों की अच्छी सेहत के लिए बालों की समय-समय पर सफाई बहुत जरूरी है, बालों को साफ करने के लिए शैंपू का इस्तेमाल करें। हफ्ते में बालों को 2-3 बार धुलें।

तेल से मालिश

बालों को उचित पोषण के लिए तेल से मालिश करें, इसके लिए नारियल, सरसों का तेल, जैतून के तेल से मालिश की जा सकती है।

बालों में करें कंघी

बालों की अच्छी सेहत के लिए रोजाना बालों में कंघी करें, इससे बाल उलझते नहीं हैं। वहीं कंघी न करने पर बाल उलझते हैं और टूटने लगते हैं।

पर्याप्त नींद लें

पर्याप्त नींद स्वस्थ शरीर के साथ-साथ बालों की सेहत के लिए भी अच्छी होती है, आजकल लोगों में नींद की कमी की वजह से बाल कमजोर होने लगते हैं।

खान-पान का विशेष ध्यान

इसके साथ ही डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें, बाहर का खाना कम खाएं और चिकना, तला-भुना खाने से बचें। इसके लिए डाइट में अंडा, दूध आदि को शामिल करें।

हेयर मास्क और कंडीशनर का करें इस्तेमाल

बालों को धुलने के बाद कंडीशरनर और हेयर मास्क का इस्तेमाल करें, इसके साथ ही कभी भी गीले बालों में कंघी न करें।

आप भी लंबे बालों के लिए इन आदतों को आजमाएं। लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com