हमेशा खुश रहने के लिए इन आदतों से करें तौबा


By Farhan Khan20, Oct 2024 04:00 PMjagran.com

हर इंसान रहना चाहता है खुश

हर इंसान चाहता है कि वह खुश रहें लेकिन कुछ गलत आदतों की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाता है।

इन आदतों को कहें बाय-बाय

आज हम आपको इन्हीं खराब आदतों के बारे में विस्तार से बताएंगे। ताकि आप इन आदतों को छोड़ दें।

ओवरथिंकिंग न करें

जरूरत से ज्यादा सोचना या ओवरथिंकिंग करने से आप दुखी रहते हैं। इसकी वजह से खुशी आपसे दूर चली जाती है।

बीती बातें याद न करें

जिंदगी में कभी ना कभी दुख इंसान को घेरता ही है। कभी बीता समय परेशान करता है, तो कभी दूर हुए लोगों की याद घेर लेती है।

बढ़ता है दुख

अपने बीते हुए समय को लेकर न बैठे। इससे इंसान अपने वर्तमान से ज्यादा बीते समय में जीने लगता है, जिससे दुख सिर्फ बढ़ता ही है।  

नकारात्मक बातें न करें

खुद से नकारात्मक बातें करते रहने से आप दुखी हो सकते हैं। ऐसे में खुश रहना रहने के लिए खुद से पॉजिटिव बातें करें।

तुलना न करें

अपनी तुलना दूसरों से कभी न करें। इससे आप और ज्यादा दुखी हो सकते हैं। हमेशा आपको खुद में कमी ही नजर आएगी।

खुशी का असली मूल मंत्र

अगर आप जीवन में सचमुच खुश रहना चाहते हैं, तो तुलना करने से बचें। यही खुशी का असली मूलमंत्र है।

इन आदतों का त्याग करने से आप जीवन भर खुश रह सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com